लालू राज्य का एक और घोटाला, बिहार के पश्चिमी मुजफ्फरपुर के IPS ने किया लाखो का गबन ……..

पारू मुज़फ़्फ़रपुर बिहार :- बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के पारू प्रखंड के गेयासपुर पंचायत के गेयासपुर गाव मे राशन के वितरण मे घोटाला का मामला सामने आया है. ऐसे मामले बिहार मे हमेशा होते रहते है. अभी जो खबर मिली है वो पारू प्रखंड के गेयासपुर पंचायत का गेयासपुर गाव के जनवितरण प्रणाली दुकान पैक्स का है. मामला नवम्बर महीने का है. जनवितरण प्रणाली दुकान पैक्स गेयासपुर के द्वारा नवम्बर माह का राशन वितरण किया गया और राशन कार्ड पर नवम्बर एवं दिसम्बर माह चढ़ाया गया. जबकि दिसम्बर माह का राशन तारीख- 07-01-2017 को इशु हुआ और तारीख- 08-01-2017 को उठाव हुआ | फिर कैसे एडभान्स वितरण हो गया, इसी को कहता है बिहार. जब यहा के जनता ने बिहार के पश्चिमी मुजफ्फरपुर के एसडीओ रंजीता रंजन को शिकायत किया तो उन्हो ने बोला ई ऐसा कुछ न्ही हुआ ओर क्लीन चिट दे दिया गया . बिहार के यही हालत रही तो बिहार कभी भी विकाश न्ही कर पाएगा.

जिस राज्य मे IPS और IS का यह हाल होगा उस राज्य का क्या होगा आप खुद सोच सकते है.

इस तरह की घटना बिहार में हमेशा होती रहती है जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन लेने आए लोगों से मारपीट करते हैं वितरण प्रणाली के मालिक. जन वितरण प्रणाली के दुकान का यह नियम हो चुका है कि प्रत्येक 2 महीने में एक बार राशन का वितरण करते हैं. जनता को इसकी सूचना नहीं होती. जनता जब पूछने के लिए जाते हैं तब गाली गलौज किया जाता है

लालू प्रसाद के शासनकाल में जन वितरण प्रणाली दुकान के मालिक 1 साल में दो बार राशन देते थे. समाजसेवी संजय की बदौलत ग्रामीणों को प्रत्येक महीने की राशन मिलता है यदि बिहार के प्रत्येक पंचायत में इस तरह का समाजसेवी हो जाए तो जन वितरण प्रणाली सही तरह से काम करने लगेगा और सभी ग्रामीण को प्रत्येक महीना राशन मिलेगा

यह जानकारी संजय शाह सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा दिया गया है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply